Taapsee Pannu: An Unfiltered Conversation on Acting, Life, and Career - BONUS EPISODE

May 17, 2025 00:13:00
Taapsee Pannu: An Unfiltered Conversation on Acting, Life, and Career - BONUS EPISODE
Connect Cine
Taapsee Pannu: An Unfiltered Conversation on Acting, Life, and Career - BONUS EPISODE

May 17 2025 | 00:13:00

/

Show Notes

In this candid conversation with Faridoon, Taapsee Pannu opens up about the dynamics of her acting career, the choices she’s made, and her experiences in Bollywood. From tackling stereotypes to her take on the evolving roles for women in cinema, Taapsee shares how she remains committed to diverse and meaningful projects. She also talks about the personal challenges she's faced, her love for strong, independent roles, and what she truly seeks from the film industry. Listen in for a heartfelt and unfiltered discussion with one of Bollywood's most fearless actresses.

View Full Transcript

Episode Transcript

[00:00:01] Speaker A: हेलो दोस्तों, मैं हूँ फरीदून शेरियार और आप सुन रहे हैं कनेक्शन पोडकास्ट विद फरीदून शेरियार तापसी पन्नू कमाल का कान्वेजेशनआपको बहुत पसंद आएगा पेड रिव्यू हर कोई बात कर रहा है इसके बारे में तापसी के क्या व्यूज हैं और शाहरुख खान ने किस तरीके से उनके व्यूज को इन्फ्लूएंस किया है। जरूर सुनिए अंटावा जैसा आइटम सौंग क्या तापसी पन्नू कभी करना चाहेंगे? क्या कहना है उनका तापसी पन्नू को शादी ने कुछ बदला है जरूर चले. [00:00:27] Speaker B: 1. [00:00:28] Speaker C: रीसेंट 1 वीडियो मैंने देखा किसी इवेंट में आ गयी थी और जब वहाँ पर आ रहे है तो बहुत सुन्दर हूँ। उसके बाद फिर उन्होंने लोग कैसे हो बता थैंक यू वेरी मच कुछ और बोला, लेकिन कैप्शन जो है अच्छा मत देना मेरा नो the लॉंग टाइम, it was a। हिलारसहिलारिस मोमेंट आई थीं. [00:01:01] Speaker B: प्रबल हूमर, आई डोंट नो सबको समझ नहीं आता है शायद मुझे ऐसा लगता है नहीं तो ऐसे आप जैसे और बहुत से लोग होने चाहिए थे जिनका पता चलता है ऐक्चवली डोंट टेक माई सेल्फ दैट सीरियसली नोट पर्सन हु डजनटइंजॉयडूइंग ह्यूम, मतलब सीरियसली सीरियस चीज को मजाक में लेना पसंद करती हूँ, इन माई रिअल लाइफ तो वो चीज थिंक। जो लोग मेरे को मेसे ज्यादा इंटरेक्ट कर चुके हैं वो जानते हैं और मेरा हम थोड़ा सा सरकैस्टिक होता है तो इस वजह से लोगों को लगता है कस रही है या फिर हमारे को कुछ ज्यादा ओवर स्मार्ट बन रही है। एक्ली ह्यूमर है सिर हमेशा सरकैस्टिक ही रहेगा। अब मैं वो ही मेरा पीपल प्लीजिंग डिविनर है जी और न ही मेरा मतलब ऐसा है कि मैं बेचारी अबला नारी वाला मेरा तरीका है कर्ट करने का, तो मेरे पास ह्यूमर बचता है करने को तो मैं करती हूँ। तो वो मैंने उस टाइम पर किया था। क्योंकि देखिये अपराधी मुझसे इंटरेक्ट बहुत करती है काफी इवेंट्स में अभी भी कर. [00:02:10] Speaker C: नीचे भी क्या अभी भी कर रहे. [00:02:11] Speaker B: थे। मेरा 1 सिम्पल सा लॉजिक है अगर आप से मेरे काम के समय आके मिलेंगे मैं आपको बिल्कुल अपने काम के स्पेस वाले इंसान कितना ट्रीट करूंगी म्यूचुअल रिस्पेक्ट रहेगी। अगर आप 1 रिस्पेक्ट की रेखा को क्रॉस करेंगे तो वो मुझे किसी भी हालत में मुझे ओके नहीं है। तो मैं वहाँ पर रिएक्ट करूंगी स्पेस में आ रहे जहाँ पर मैं काम के लिए नहीं आई हूँ। तो में आपको इंटरटेन करना, आपको वो देना जो आप मांगना चाहते हैं, मुझसे लेना चाहते हैं। वो मुझे लगता नहीं है की मैं टाइटल वो देने के लिए इसलिए वहाँ नहीं इंटरटेन करती ही रिएक्ट करती हूँ, दोस्तों के साथ बाहर हूँ, अपनी फैमिली के साथ बाहर हूँ, मेरा अपना टाइम तो उस टाइम मैं नहीं करती। ये बात समझ है। यू नो द फैक्ट इस नो दिस मई जस्ट बर्स्ट lot of people who believe that a। वेरी rod और वेरी men दे एक्ली नो दिस अबाउट मी अनफॉर्चुनेटली व happn सोशल मीडिया पर अगर आप किसी की वाहवाही ज्यादा लिखोगे तो वो इतना नहीं टेंशन गेन करती वो कैप्चर नहीं होती। अगर कल को इन लोगों ने मेरे बारे में सिर्फ अच्छी चीज लिखना शुरू कर दिया आई डोंट थिंक से खरीदी हुई है, खरीदी हुई है पोस्ट खरीदी है सन बात अगर मेरे बारे में, नेगेटिव लिखते है न देखो इसने क्या कर दिया इसने, ऐसे बोल दिया इसने, ऐसा कर दिया इमिजिएटली उसपे क्लिक करने का मन जल्दी करता है सो ये हमारा नेचर हो गया सोशल मीडिया पर हमें हर चीज जो नेगेटिव होती है ज्यादा अट्रैक्ट करती है देखने के लिए, तो इसके चलते मुझे लगता है काफी टाइम ये जो कैप्शन है ये वो क्लिक बेट के लिए होते हैं ताकि वो खोल के देखे और हर चीज को थोड़ा उस कॉन्ट्रोवर्शल तरीके से देखोगे तो ज्यादा दिखेगी। तो इसलिए मतलब जिसकी दुनिया में, जिसकी गाड़ी जिस चीज से चल रही है चलते रहने। 2 मैंने मैं अभी उसको जा के क्लारिफाई तो करने वाली हूँ नहीं और न ही मैं अपने आप को बदल सकती हूं। हालांकि मैंने बात डिस्कस करी भी अपने मैनेजर से, अपने पब्लिशर से मैंने कहा आई कान्ट भी पीपल काम करती हूँ। 1 एक्टर का बट मैं बिओंड सेट 1 रेगुलर इंसान हूँ और जो भी मेरी पर्सनालिटी के मैं उसको चेंज कर लो जस्ट बिकॉज की अच्छी बातें लिखी जाए मेरे बारे में, हर इंसान अच्छा माने तो एव्रीबडी से नू यू शुड नोट बिकाज समथिंग वेरी यूनिक अबाउट यू द वे यू आर गुड बैड अगली जो भी है आप जैसे हो वैसा है फसाद क्रिएट करना न 1 लिमिट तक चलता है उसके बाद मैं भी थक जाऊंगी, लोग भी हो जायेंगे जेनेरिक हो जाएगा। तो इसलिए इस ओके सो i m तो वेरी happy बिंग इन जयाबच्चन कैटेगरी ए थिंग म वेरी ब्राउड फैक्ट के मेरे को उस लाइन में भी मेरा नाम लेते हैं जिसमें जया नाम देते. [00:04:53] Speaker C: हैं। इंट्रस्टिंग सो आपने आपने जी का आपने जिक्र किया सो बहुत बार ये भी होता है की जैसे आपने जिक्र किया कि लीडिंग भी कैप्शन हो जाते है फोर एग्जामपल रीसेंटली अभिषेक जिस तरीके की खबरें सामने आ रही थी तो मैंने इntrv्यूकिया अभिषेक और निमरत के साथ में तो उसमें कुछ जिक्र हो फरीद कितने साल से बाल गाँव में काम करते हैं। मैं 15 साल हो गया सो नेमत व मैरेजेज डोंट लास्ट दैट लॉग सो अब उसमे कैप्शन यह बन गया द मैरेज लास्ट दैट लॉग दे वर डिस्कसिंग अभिषेक मैरेज सो अब वो जो है। completely on a prपोsonmedavid क्लारी. [00:05:32] Speaker B: थिंग फॉrचुनेटयेन आपकी गलती न उनकी किसी की के सोशल मीडिया की ऐसी ऐसी कार बन चुकी है उनको हर चीज जो नेगेटिव और कॉंट्रवशलहैउनको डालनी पड़ती है ताकि लोग उस विजिट तो करे उस प्रोफाइल पर उसको क्लिक तो करे। क्योंकि सारी की सारी जो अभी भी है या फिर रेस है जो वो लाइक और क्लिक पे और या कॉमेंट पे हो गई है। तो अब इट कम्स डाउन तो किसको ज्यादा लाइक किसको ज्यादा क्लिक किसको ज्यादा कॉमेंट मिल रह है उसके लिए तुम्हे जो भी सीमाएं क्रॉस करनी पड़े लोगो को सही लगती है. [00:06:06] Speaker C: क्या कर सकते है आपने। आपने यह भी कहा क नोट पे रिव्यू या टाकिंग बा माई कल्चर। जिस तरीके का पे रिव्यू का आजकल बहुत ज्यादा सामने आया है। एंड स्टार रेटिंग और पूरे 4 ऐसे छपे हुए होते हैं हर. [00:06:19] Speaker B: तरफ कैसे देखते हैं यार मैं अभी तक तो जैसे वैसे ही दिखती थी जैसे आपने बताया की मुझे 1 तो मेहनत करो। उसके बाद इतना सब कुछ करने के बाद आपको फेयर होने के लिए। अच्छा तो छोड़ो एटलीस्ट 1 फेयर तरीके से देख के सच सच लिख। उसके लिए भी शायद पैसे देने पड़ेंगे। आपको आगे से लोगो का मेसेज आता है। अगर आपको पॉजिटिव चाहिए अपने बारे में लिखी हुई चीज तो इतने पैसे लगेंगे। व जी एस टी हम मजाक नहीं कर रहा है। एक्च्वालीमेंजीएसटी के साथ प्राइज आता है। अच्छा तो मुझे बड़ी ही देखते हो। ये है अब इसको इस तरीके में गुस्सा हो गई थी। इस बात से मैंने ये 1 क्राफ्ट है यार तुम अपना सोशल मीडिया की प्रेजेंस लोग है। जो ऐसा पैसा ले रहे हैं उनको पता है। उनका क्लाउड है सोशल मीडिया में जितना आपके पास पॉवर है उतनी आपको रेस्पॉंसिबिलिटी भी होनी चाहिए। हर रिस्पांसिबिलिटी की जिम्मेदारी एक्टर को दी जाती है। आप इस तरह की फिल्म नहीं कर सकते। आप इस तरह की बात नहीं कर सकते। आप यहाँ पर नहीं देखे जा सकते, वहां नहीं देखे जा सकते। जस्ट बिकाज दे दी, हव सर्टन फॉलोइंग। क्या ये आप पे अप्लाई नहीं होता जो लोगों की 1 सर्टन फॉलोइिंग है। सोशल मीडिया पर आपको भी सही चीजें लिखनी चाहिए। सही बातें बोलनी चाहिए। मतलब एट लीस्ट भी ऑनेस्ट और ट्रू तो योर फॉलोइंग। यह उनपे नहीं अप्लाई होती है। ये सिर्फ हमारे पर अप्लाई होती है। सो ये इट्स वेरी स्ट्रेंज कार टू मी जो मुझे गलत लगती है। इसका 1 और तरीका है देखने का जो मैंने शाहरुख सर से सीखा जैसे बिगबेडमेंउनसे डिस्कस कर रही थी कि मुझे बहुत बुरा लगता है। ये जो चल रहा है पैसे दे के, तो वो कहती है। हाँ बट 1 और तरीका है इसको देखने का। वाट यू सी द ऐज मार्केटिंग टूल इन द सेंस ही सेड के देखो। आज से 10 20 साल पहले होर्डिंग्स यूज होते थे टू पब्लिक साइज, योर फिल्म राइट के बड़े बड़े पोस्टर लगेंगे, होर्डिंग लगेंगे बैनर लगेंगे। ये तरीका था पब्लिक साइड जो खरीदते थे होर्डिंग बैनर सब चीजें जगह खरीदते थे न अपनी पिक्चर दिखाने के लिए। अब ये इन लोगों को आप लोगों की तरह ट्रीट कीजिए। आप इनको वो सोचिए, ये होर्डिंग, ये होर्डिंग, ये वो 1 बैनर का स्लॉट है। आप इनको उस तरीके से देखिए। they are making them, sels available for sale, so, you can bid this and publicise to its a। वेरी इंटरस्टिंग एंगल मेरा तो व्यू प्वाइंट से aक्चlलyमैंनेकहा। अब मुझे बुरा इसलिए लग रहा है क्योंकि मुझे ये इंसान लग रहा है। मैं इनको वो इंसान मान रही हूँ जिनके पास 1 पॉवर है। 1 सेंस रेस्पोंसिबिलिटी होनी चाहिए। अगर मैं इस तरीके से देखा ये सिर्फ होर्डिंग का स्पेस है तो मुझे नहीं लगता बुरा मैं जीएसटी के साथ पे करने को रेडी हो सकती हूँ। सो है तो ये ऐसे 2 तरीके देखने डिपेंड करते है। आप क्या देखते. [00:09:09] Speaker C: थिंक वी कैन सेल टोक, शाहरुख खान। तो कनवेंस. [00:09:17] Speaker B: That हु इज ही, सच, लॉजिकल वे ऑफ लुकिंग, सो मेनी थिंग्स जो आप बड़े इमोशनली डिसाइड करते हो। कई बार वो उसको बहुत लॉजिकल और स्मार्ट तरीके से बहुत आगे की सोच रखते हुए डिसाइड करते हैं। उस पर तभी तो वो हैं जो हैं। सो मेरे को बहुत मेरे दिमाग में न अटक गया। तब से मैंने कहा यार ये कितना इंटरस्टिंग चीज है इंसान इसने पूरा घुमा ही दिया परस्पेक्टिव और बिल्कुल सही सान कर रहा है। ये जो बोल रहे है इ्स परस्पेक्टिव राइट आप इधर ऐसे देख रहे, इधर से देख रही हूँ। अब आपकी मर्जी है कौन सी साइट चूस कर। [00:09:53] Speaker C: तो अब जैसे मैंने आपको इंटरव्यू देख रहा था तो अब उसमें कॉंस्ट सिमिलर सवाल होते हैं आपके नेपोटिज्म के बारे में और लाइक दैट। ये तो बहुत बार बोल चुकी है इसके में जिमेदार स्टूडियस स्टूडेंट तो उसमे यह है की आप बहुत ही स्टूडियस डीटेल आंसर देती. [00:10:16] Speaker B: हूँ एकदम ईक्वल इंथुजियाजमइक्वल इंथुजियाजम के साथ में व ला. [00:10:19] Speaker C: ये तो पहले बोल चुके हैं, बहुत बार बोल चुकी हैं। सेम सवाल क्यों जैसे सेंस ऑफ़ फन की बात करी। आज भी याद है जैसे मिशन मंगल का जो हम लोग का इंटरेक्शन रहा था, जिस का वो स्पीकर पकड़ के आपने जो मोमेंट दिया है वो मतलब मेरी. [00:10:36] Speaker B: फैमिली में इतना सर्कुलेट हो। वीडियो मेरे घर वालों ने रिपीट रिवाइंड कर करके वो मोमेंट दिखाया। सबको इसको देखो, इसको देखो, इसका जो टेंशन फोकस है किस चीज पर इसको देखो, तुमने दिखा दी अपनी मिडल क्लास सर. [00:10:51] Speaker C: के लावा के साथ जमीन पर. [00:10:59] Speaker B: मरे इंटरव्यूज में सारा मेरा कॉमेंट टाइमिंग बाहर. [00:11:02] Speaker C: आता है। लगता है मनमर्जिया में अनुराग, अभिषेक और हू, कैन, गेट. [00:11:12] Speaker B: द. [00:11:12] Speaker C: डबल, फिल्टर. [00:11:15] Speaker B: ये सब तुम्हारा गया। अब मैं तुम जिम्मेदार ठहराऊंगी। इस चीज के बाद कुछ भी तुम्हारी वजह से देखिये. [00:11:24] Speaker C: मेरा कोई इंटेंशन तरीके का नहीं है। मुझे लगता है जैसे आपने कहा न अपने आप को ज्यादा सीएसटी नहीं लेना चाहिए। बहुत सी चीजों को अगर आदमी इस तरीके से नोटिस न करे तो वो उसका कोई कोई रेलिवेंस भी नहीं होता है। लेकिन यह है कि अभी. [00:11:38] Speaker B: हम अपने आप को ऐसा मान लेते हैं की मतलब हमारे वजह से यह दुनिया चल रही। जी ऐसा कुछ नहीं है जब चले जाओगे न कि हफ्ता 10 दिन के बाद श्रद्धांजलि देने के बाद कोई किसी की लाइफ इफेक्ट नहीं. [00:11:52] Speaker C: होने होता क्या कि 1 पाइंट टाइम के बाद में जैसे. [00:11:58] Speaker B: एग्जैक्टली को नहीं। अपने आप को इतना सीरियसली होना चाहिए, अपने काम को सीरियसली लो। जी आप को इतना सीरियसली मत लो। मैं ये. [00:12:06] Speaker C: सोच रहा था की कंसडिंग डाइवर्स रोल आल शॉर्ट्स ऑफ़ रोल आपने करे कनवी ली स्टेज मे बी सी तापसी it on लाइक ओटावा फोर एग्जामपल आई डोंट. [00:12:20] Speaker B: वांट टू से नेवर से नेवर, मुझे नहीं पता उसकी कंडीशंस क्या होंगी जो सेंस लाइक वो पिक्चर में किस तरीके से आएगा उस कैरेक्टर का क्या और या उस प्रेजेंस का क्या रेलेवेंस होगा। मैं जेनेरिक न नही करना चाहती। किसी चीज को ऐसा नहीं, आते नहीं है। कुछ आते हैं। 12 हालांकि मैं कुडोस देम दे, कैन सी मी डूइंग समthingttinspit the fiलmograiहैड ग्रेट सो गेट लाइक दैट अच्छा 1 तो गाना कैसा है किस सिचुएशन पर है और मतलब आप ये गाना मुझे किस तरीके से यूज करने वाले है। गाने के तो मेरे कुछ वेइंग प्वाइंट्स होते हैं। अगर मुझे लगता है कि हां, मतलब कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैं करके देखती हूँ मैं भी इट्स जस्ट अ नाइस, गेस्ट अपैरेट ऑफ, sorts इफ, i कैन सी इट लाइक दैट देन, वा नोट इफ जस्ट वो मतलब सिर्फ 1 ऑब्जेक्टिफाय करने के लिए।

Other Episodes

Episode 1

May 23, 2025 00:20:15
Episode Cover

Ravi & Sargun: Love, Work & What It Takes to Build an Empire

In this episode of Connect Cine Podcast, power couple Ravi Dubey & Sargun Mehta get candid about love, creativity, and collaboration. From setting boundaries...

Listen

Episode 1

September 04, 2024 00:20:34
Episode Cover

Taapsee Pannu: An Unfiltered Conversation on Acting, Life, and Career

In this candid conversation with Faridoon, Taapsee Pannu opens up about the dynamics of her acting career, the choices she’s made, and her experiences...

Listen

Episode 1

September 04, 2024 00:19:36
Episode Cover

Sandeep Reddy Vanga's TOUGH Stand on Film Critics

Maverick director Sandeep Reddy Vanga in a hard hitting Connect Dil Se Podcast with Faridoon Shahryar talks about how certain film critiques run an...

Listen